भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी स्थित टी.टी. नगर स्टेडियम परिसर में 12 से 16 नवम्बर, 2017 तक अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस बाॅस्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस बाॅस्केटबाल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों की करीब 30 टीमों के लगभग 500 खिलाड़ी एवं आॅफिसियल्स भागीदारी करेंगें। पाँच दिवसीय इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के सिलसिले में संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन द्वारा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा राजधानी में पहली बार अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस बाॅस्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बाॅस्केटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत टी.टी. नगर स्टेडियम स्थित बाॅस्केटबाल कोर्ट में प्रतिदिन प्रातः 8ः00 बजे से देर शाम तक मैच खेले जाएंगे। विभिन्न प्रांतों की टीमों के भोपाल पहुंचने का क्रम आज रात से प्रारंभ हो गया है। शनिवार 11 नवम्बर को आर.एस.बी. अहमदाबाद, गुजरात सेकेट्रीएट, छत्तीसगढ़, आर.एस.बी. हैदराबाद, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश, गवर्मेंट आॅफ महाराष्ट्र, सेकेट्रीएट सी.सी.आर.बी.सी. एण्ड एस., दिल्ली, राजस्थान और मेजबान मध्य प्रदेश की टीमें भोपाल पहुंचेंगी।
मध्य प्रदेश की टीम
अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस बाॅस्केटबाल प्रतियोगिता के लिए राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश की टीम के खिलाड़ियों का चयन कर दिया गया है। टीम के कोच श्री ए. सुरेश और मैनेजर श्री प्रमोद अवस्थी होंगे। टीम के खिलाड़ियांे में सर्वश्री संजय पाटिल, के. अब्बास, अवतार सिंह, दामोदर प्रसाद आर्य, माइकल एंथोनी, पवन मिश्रा, सुनील पाहूजा, अनिल कुमार पाण्डेय, अजय घोसरे, कमल बारिया, निशिकांत ठाकरे, संजय श्रीवास्तव और अतिरिक्त खिलाड़ियों मंे शशांक शुक्ला, शशि मोहन सिन्हा, हेमन्त सिंह रावत, अशोक कुमार तिवारी तथा अमित तिवारी शामिल हैं।