20.1 C
New Delhi
Friday, February 28, 2025

ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूशू : रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की श्रेया गुप्ता ने जीता गोल्ड 

भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की वूशू खिलाड़ी श्रेया गुप्ता (बीपीएड प्रथम वर्ष) ने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वूशू (मेन्स/वोमेन्स) चैंपियनशिप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। श्रेया ने महिला -65 किलोग्राम वेट कैटेगरी में अपनी दावेदारी पेश की और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। श्रेया की इस शानदार जीत में मैनेजर/कोच राहुल शिंदे का कुशल मार्गदर्शन अहम रहा। यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप 22 फरवरी से 27 फरवरी तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई,जिसमें देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

शानदार प्रदर्शन से जीता गोल्ड

चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मुकाबले में श्रेया का सामना रांची यूनिवर्सिटी, झारखंड की प्रीति कुमारी से हुआ, जहां उन्होंने नॉकआउट जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में श्रेया ने यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा, राजस्थान की निशा गुर्जर के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल की।

श्रेया की इस शानदार उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की प्रो-चांसलर डॉ. अदिती चतुर्वेदी वत्स, एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, एसजीएसयू के कुलपति डॉ. विजय सिंह,आरएनटीयू की कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी और रायसेन जिले के जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी ने शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles