16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

ऑल इंडिया मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट 5 दिसंबर से

भोपाल। ओल्ड कैंपियन मैदान पर अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं। यह टूर्नामेंट पांच दिसंबर से खेला जाएगा। मैदान में मिट्टी डालकर सींचाई का काम शुरू हो गया है, ताकि मैचों के दौरान देशभर से आई टीमों को हरे-भरे मैदान में खेलने का मौका मिले। इस प्रतियोगिता में मेरठ, दिल्ली, आगरा, कानपुर, नागपुर, बेंगलुरु, इंदौर, हरियाणा, बिलासपुर से आईं टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजन सचिव डॉ. सुशील सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन लाख की पुरस्कार राशि खिलाड़ियों में वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट तीन वर्गों में खेला जाएगा। इसमें काॅरपोरेट, ओपन वर्ग व अंडर-18 के मुकाबले होंगे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles