22.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

अखिल भारतीय महापौर ट्राॅफी पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोल्ड कप शुक्रवार से

देश की 16 ख्यातिनाम टीमे भाग लेंगी, विजेता टीम को मिलेगा तीन लाख रुपये का ईनाम
भोपाल। नगर निगम भोपाल द्वारा नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराने के साथ ही सामाजिक एवं खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के प्रयासों के क्रम में हाॅकी की नर्सरी भोपाल में शुक्रवार, 03 अगस्त 2018 से 12 अगस्त 2018 तक अखिल भारतीय महापौर ट्राॅफी दीन दयाल उपाध्याय गोल्ड कप पुरूष हाॅकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश की 16 ख्यातिनाम टीमे भाग ले रही है। प्रतियोगिता की विजेता, उप विजेता टीमों सहित तीसरे एवं चौथे स्थान अर्जित करने वाली टीमों को आकर्षक ट्राॅफियां एवं नकद राशियां पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी साथ ही बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोल कीपर, बेस्ट फुल बेक, बेस्ट हाॅफ बेक एवं बेस्ट फारवर्ड को भी पुरस्कृत किया जाएगा।  महापौर आलोक शर्मा ने प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में बुधवार को समाचार माध्यमों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए बताया कि लिंक रोड नंबर 01 अरेरा क्लब के पास स्थित मेजर ध्यानचंद हाॅकी स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में देहली एकादश, ओडीशा स्पोर्ट्स होस्टल, एन.सी.आर.एस.ए इलाहाबाद, नेशनल हाॅकी एकेडमी कपूरथला, एम.पी. अकादमी भोपाल, सेल राउरकेला, सिविल सर्विसेस दिल्ली, डब्ल्यू.सी.आर. जबलपुर, सेंट्रल रेल्वे मुम्बई, ए.एस.सी. बैंग्लौर, सांई भोपाल, एल.ई.सी.एल. अनूपपुर, आई.सी.एफ. चेन्नई, यंग स्टार अमरावती, महापौर एकादश भोपाल, नागपुर अकादमी नागपुर की टीमें भाग लेंगी।
महापौर शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को आकर्षक महापौर ट्राॅफी एवं 03 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी जबकि उप विजेता टीम को ट्राॅफी एवं 2.5 लाख रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1.5 लाख रुपये एवं चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 01 लाख रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर, फुल बेक, हाॅफ बेक, फारवर्ड को 10-10 हजार रुपये एवं टूर्नामेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ी को 25 हजार रुपये एवं ट्राॅफियां प्रदान की जाएगी।
महापौर शर्मा ने बताया कि गत वर्ष 2017-18 में हाॅकी को बढ़ावा देने हेतु नगर निगम द्वारा आल इंडिया राजमाता विजयराजे सिंधिया गोल्ड कप महिला हाॅकी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया था। इस वर्ष राजमाता विजयराजे सिंधिया गोल्ड कप महिला हाॅकी प्रतियोगिता 13 अगस्त 2018 से मेजर ध्यानचंद स्टेडियम लिंक रोड नंबर 01 पर आयोजित की जाएगी जिसमें देश की अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों से सुसज्जित टीमे भाग लेंगी। इस अवसर पर उपायुक्त श्री हरीश गुप्ता, ओलंम्पियन  समीर दाद, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी  अल्ताफ उर रहमान, पार्षद एवं महापौर ट्राॅफी आयोजन समिति के सदस्य मनोज राठौर,  प्रद्युम्न मोनू गोहल,  मो. सउद के अलावा  सत्यार्थ प्रकाश अग्रवाल, खेल शाखा के प्रभारी  कमर साकिब आदि भी मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles