भोपाल। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एवं पश्चिम मध्य रेलवे खेल कूद संघ के संयुक्त तत्वाधान में मेजर ध्यानचंद एस्ट्रोटर्फ हॉकी ग्राउंड मयूर पार्क भोपाल में 10 से 15 दिसंबर 2018 तक 77 वीं अखिल भारतीय रेलवे पुरुष हॉकी प्रतियोगिता 2018-19 लीग स्टेज का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ समारोह पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक माननीय अजय विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया अतिथियों के स्वागत के पश्चात बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की गई इसके पश्चात आसमान में गुब्बारे छोड़कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संजीता विजयवर्गीयए अध्यक्ष पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठनए आशुतोष गंगल अध्यक्ष पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संगठनए शिखा गंगल सचिव पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठनए , एम बी विजय प्रमुख मुख्य इंजीनियरए , राजेश अर्गल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी निर्माणए , जी एल मीणा प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारीए ,कार्तिक चौहान प्रमुख वित्त सलाहकार, शोभन चौधरी मंडल रेल प्रबंधक भोपाल , कार्यक्रम का संचालन मधु यादव वरिष्ठ खेलकूद अधिकारी एवं नवनीत द्वारा किया गया महाप्रबंधक महोदय द्वारा वरिष्ठ टेक्निकल ऑफीसर महेश कुमार रेलवे बोर्ड एवं अनिल पंचाल रेलवे बोर्ड को उनके विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया गया
आज के मैचों में रेल कोच फैक्ट्री ने रेल सुरक्षा बल को 21-0 से दक्षिण मध्य रेल ने रेल व्हील फैक्ट्री को 13-1 पूर्व रेल ने उत्तर पश्चिम रेलवे को 5-1 एवं मेजबान पश्चिम मध्य रेलवे ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को 11-1 से पराजित किया
दिनांक 11 दिसंबर 2018 को आयोजित होने वाले मैच निम्नानुसार है। पहला मैच दक्षिण मध्य रेलवे के विरुद्ध दक्षिण पश्चिम रेलवे समय 9-00 बजे दूसरा मैच उत्तर पश्चिम रेलवे विरुद्ध रेल व्हील फैक्ट्री समय 11-00 बजे तीसरा मैच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे विरुद्ध रेल सुरक्षा बल समय 13-00 बजे चतुर्थ मैच पश्चिम मध्य रेलवे विरोध डीएलडब्लू समय 15-00 बजे आयोजित किया जाएगा