भोपाल: भारतीय केनो रैकिंग 2024 प्रतियोगिता 8, 9, 10 तक छोटे तालाब स्थित जल कीडा केन्द्र पर म०प्र० व भारतीय क्याकिंग एवं केनोइंग संघ के सहयोग से संम्पन्न कराई जा रही है। जिसमें प्रथम व द्वितीय दिवस 1000, 500 मीटर क्याक-1, केनो-1, क्याक-2, केनो-2, सीनियर जूनियर पुरूष एवं महिला वर्ग में आयोजित की गई।
केनो क्याक रैकिंग प्रतियोगिता प्रतिवर्ष भारतीय क्याकिंग एवं केनोइंग संघ के द्वारा आयोजित की जाती है, इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत के राष्ट्रीय खिलाड़ियो की रैकिंग के आधार पर अंन्तराष्ट्रीय प्रतियोगिता जैसे वर्ड कप, वर्ड चैम्पियनशिप, ऐशियन गेम्स, ऐशियन चैम्पियनशिप आदि प्रतियोगिताओ के लिये भारतीय टीम का चयन किया जाता है।उक्त प्रतियोगिता में भारत के टॉप ऐथलीट जो विभिन्न राज्यो एवं इकाइओ से जैसे- भारतीय खेल प्राधिकरण, सर्विसेस, इंण्डियन नेवी, भारतीय पुलिस, मध्य प्रदेश, हरियाणा, केरला, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंण्ड, तेलंगाना, उडीसा, मणीपुर, गोवा, आदि टीमो ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से इंवेन्ट व दूरी के माध्यम से चयन किया जाना है। कल 10/11/2024 को 200 मीटर की प्रतियोगिताऐ आयोजित की जायेगी व इसके पश्चात चयन समिति द्वारा आगामी दिनो में सभी परिणामो का आकलन करने के पश्चात ऐक सप्ताह में अपनी रिर्पोट भारतीय क्याकिंग एवं केनोइंग संघ को सम्मिट, शामिल करेगी।