भोपाल । खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में प्रथम आॅल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट (शिवपुरी ट्राफी) का आयोजन 20 फरवरी, 2017 से शिवपुरी में होगा। टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जम्मु कश्मीर, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, विधर्व महाराष्ट्र, शिवपुरी इलेवन, म.प्र. क्रिकेट अकादमी की टीमें पौने दो लाख की ईनामी राशि के लिए मुकाबला करेंगी। टूर्नामेंट के अंतर्गत विजेता टीम को एक लाख एवं उप विजेता टीम को 75 हजार की सम्मान निधि से नवाजा जायेगा। गौरतलब है कि प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री, यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा खेलों को बढ़ावा व युवा खिलाड़ियों को अच्छे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रथम आॅल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। शिवपुरी में संचालित मध्य प्रदेश राज्य क्रिकेट अकादमी के तकनीकी सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी व 1983 के विश्व विजेता क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्री मदनलाल के मार्गदर्शन में खिलाड़ी प्रशिक्षणरत है। संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी, श्री एम.के. धौलपुरी ने बताया की प्रतियोगिता की समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है। प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो मैच ख्ेाले जायेगें। प्रथम मैच प्रातः 9.30 बजे से 12.30 बजे और दूसरा मैच दोपहर 1.00 बजे से सायं 4.00 बजे तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर पुरानी शिवपुरी जाधव सागर के पास क्रिकेट मैदान पर ख्ेाले जायेंगे। भाग लेने वाली टीमों को दो ग्रुप में बाटा गया है। प्रत्येक ग्रुप के मैच लीग आधार पर खेले जायेंगे। ग्रुप की दो टाॅप टीमें सेमी फायनल में प्रवेश करेगीं। टीमें 19 फरवरी तक शिवपुरी पहुंचने लगेगी। समस्त मैच अंतर्राष्ट्रीय नियमों के आधार पर खेले जायेगें।