भोपाल:13 फरवरी,2017 खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा टी.टी. नगर स्टेडियम परिसर में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सर्विसेस व्हाॅलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज प्रातः 9.00 बजे से हुआ। प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए मैच में मध्य प्रदेश की टीम ने अपना विजयी अभियान प्रारंभ करते हुए उड़ीसा को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित किया। कर्नाटक ने राजस्थान को 2-0 से, गुजरात ने दिल्ली को 2-0 से, केरला ने दिल्ली सेंट्रल को 2-0 से, गोवा ने छत्तीसगढ़ को 2-0 से, पाण्डीचेरी ने उत्तरप्रदेश को 2-0 से, हैदराबाद ने राजस्थान को 2-0 से दिल्ली सेंट्रल ने तमिलनाडू को 2-0 से, गोवा ने जीएनसीटी दिल्ली को 2-0 से, उत्तराखंड ने उत्तरप्रदेश को 2-0 से, महाराष्ट्र ने तेलंगाना को 2-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।कल मंगलवार को प्रातः 8.30 बजे से मुकाबले खेले जाएगें।