31.1 C
New Delhi
Wednesday, March 12, 2025

आल सेंट्स बना अंडर 13 चैम्पियन्‍स ट्राफी क्रिकेट चैम्पियन

भोपाल। जेल बाग में खेली जा रही अंडर 13 चैम्पियन्स ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में आल सेंट्स ने अंकुर अकादमी को 2 विकेट से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। रोमांचक व संघर्षपूर्ण मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर अंकुर अकादमी ने 8 विकेट पर 129 रन बनाये जिसमें यश 24 व मार्तंड ने 28 रन बनाये। आल सेंट्स के सम्यक, आदित्य व विवेक ने 2-2 विकेट लिये।
जवाब में खेलते हुये आल सेंट्स ने अमन के 46 रनों की मदद से 29 वे ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। जिला खेल अधिकारी श्री जोस चॉको, पूर्व रणजी ट्राफी व वर्तमान सलेक्टर श्री ब्रजेश तोमर, वरिष्ठ क्रिकेटर व अंकुर अकादमी के संचालक श्री ज्योति प्रकाश त्यागी ने विजेताओं को पुरूस्क्रत किया। इस अवसर पर आयोजक मुजीबउद्दीन व के जी शर्मा, तारिक, नंदजीत सिंह, अमिताभ वर्मा, अतुल वर्मा, विजय सिंह, वैभव, पूर्व सेंट्रल जोन प्लेयर सिराजुद्दीन व अनवर उस्समानी समेत अनेक क्रिकेटर व पैरेंट्स उपस्थित थे।
मैन आफ दि फाइनल- अमन, आल सेंट
बेस्ट बॉलर-फाइज़ उस्मानी
बेस्ट बेट्समेन-निखिल, रेलवे यूथ
मैन ऑफ दि सीरिज- आदित्य तोमर, अंकुर
अपकमिंग प्लेयर- समर्थ शर्मा
व मुसेब खान, जेलबाग क्रिकेट सेंटर

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles