भोपाल। मध्यप्रदेश के अश्विन डेनियल, वुमेन केंडीडेट मास्टर नित्यता जैन और अंशुल सक्सेना ने नेशनल यूथ अंडर-25 चेस चैंपियनशिप में वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों ने पहले दौर में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए है। साथ ही वरीयता प्राप्त निरंजन नवलगुंड, उड़ीसा के राजेश नायक, बंगाल के शुभयान कुंडु, उड़ीसा के विभव मिश्रा, उत्तराखंड के बलिकिशन ने भी अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। अयोध्या बायपास स्थित एक होटल में खेली जा रही प्रतियोगिता के पहले दिन मप्र के अश्विन डेनियल ने देवांश सिंह को, वुमेन केंडीडेट मास्टर नित्यता जैन ने छत्तीसगढ़ के दिव्यान्शु उपाध्याय को, अंशुल सक्सेना ने अथर्व तोमर को पराजित किया।