केपटाउन,दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी से केपटाउन में खेला जायेगा। इस सीरीज से पहले टीम के ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन चोटिल हो गए थे। कयास लगाया जा रहा था कि वो पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। लेकिन अब बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करके सूचना दी है कि धवन पूरी तरह फिट हैं और वो चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर यह है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा बीमार हो गये हैं। केपटाउन में 5 जनवरी को पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। इसके लिए विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। इस अभ्यास के दौरान धवन चोटिल हो गये थे। उनके चोटिल होने के बाद संशय बना था कि वो पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं।