36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

आलसेन्ट और आर्मी पब्लिक स्कूल सेमीफाइनल में

भोपाल। कमला देवी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित प्रथम के डी पी एस कप जुनियर अंडर 14 इंटर स्कूल फुटबॅाल प्रतियोगिता में आज दो क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले गये, जिसमें पहला मुकाबले में आलसेन्ट ने दा संस्कार वैली को दूसरे मुकाबले में आर्मी पब्लिक स्कून ने आई.ई.एस पब्लिक स्कूल 7-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेष किया। आलसेन्ट स्कूल और दा संस्कार वैली स्कूल के बीच एक रोमंचक मैच में आलसेन्ट स्कूल ने दा संस्कार वैली कोे 2-1 हराकर सेमीफाइनल में प्रवेष किया। दिन केे दूसरे क्वाटर फाइनल मैच में आर्मी पब्लिक स्कूल के ऋषभ के 3 गोलों की मदद से आई.ई.एस पब्लिक स्कूल को 7-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेष किया। आज के हमारे मुख्य अतिथि एमपी सी जी डिजीटल न्यूज चैनल के चैयरमैन श्री अजय मौर्य उवं स्कूल अभिभावक श्रीमती अनुराधा ने दोनों ही मैच के मन ऑफ़ थे मैच ऋषभ और कुश को पुरस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles