22.1 C
New Delhi
Monday, January 20, 2025

महिला प्रीमियर लीग में एलिसा पैरी ने चौका लगाकर दिलाई आरसीबी को बड़ी जीत

नई दिल्ली 
महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से पटखनी दी। गुजरात से मिले 108 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 12.3 ओवर में महज 2 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 27 गेंदों पर 43 रन की तूफानी पारी खेली।

महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) के पांचवें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 8 विकेट से पटखनी दी। गुजरात से मिले 108 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने 12.3 ओवर में महज 2 विकेट खोकर हासिल किया। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए 27 गेंदों पर 43 रन की तूफानी पारी खेली।

इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 107 रन लगाए। टीम की ओर से हरलीन देओल ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। गेंदबाजी में आरसीबी की ओर से सोफी मोलिनक्स ने तीन और रेणुका सिंह ने दो विकेट झटके। आरसीबी की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि गुजरात को दूसरी हार का मुंह देखना पड़ा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles