29.6 C
New Delhi
Thursday, April 3, 2025

अम्बाराम प्रजापति स्मृति खुली मिनी और सब जूनियर जिला रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा 23 फरवरी से

इंदौर: अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी द्वारा इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन के तहत आयोजित अम्बाराम प्रजापति स्मृति खुली मिनी और सब जूनियर जिला रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा 23 से 25 फरवरी तक होगी, स्पर्धा में 11,13और 15वर्ष बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले होंगे

स्पर्धा सचिव हर्ष सारग और इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर पी सिंह नैयर ने बताया कि स्पर्धा में 13और 15वर्ष बालक और बालिका वर्ग में एकल के साथ ही युगल मुकाबले भी होंगे, स्पर्धा में आकर्षक इनाम दिए जाएंगे, दो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे, स्पर्धा के लिए प्रविष्टियां 21 फरवरी तक स्पर्धा सचिव हर्ष सारग, संगठन सह सचिव धर्मेश यशलहा, कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी, शिवाजी नंदवानी आदि को दी जा सकती हैं

यह इस साल की दूसरी इंदौर जिला रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा हैं, पहली स्पर्धा इसी माह सरताज अकादमी ने नेहरु स्टेडियम बैडमिंटन हाल में विधायक ट्राफी 66वीं वीं सरताज खुली बैडमिंटन स्पर्धा आयोजित की थी, यह स्पर्धा इंदौर जिला टीम चयन आधार भी होगी, मुकाबले अमेच्योर बैडमिंटन एकेडमी, खंडवा रोड के तीन कोर्टस पर खेले जाएंगे, मैचेस योनेक्स फेदर शटलकाकस से होंगे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles