नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खराब प्रदर्शन के बीच स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने बड़ा एलान किया है. वह 17 जून को टी20 वर्ल्ड कप का अपना आखिरी मैच खेलेंगे. उन्होंने साफ कर दिया है कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप मैच होगा. आज ही न्यूजीलैंड ने यूगांडा के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की. यह 2024 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की पहली जीत है.
2024 टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ बुरी तरह हार गई थी. इसके बाद कीवी टीम करो या मरो के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 150 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी. वहीं अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज लगातार तीन जीत के साथ सुपर-8 में प्रवेश कर गए और कीवी टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. ऐसे में टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए ट्रेंट बोल्ट ने तीसरे मैच के बाद एलान किया कि यह उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप है. इसके बाद वह अगले टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
यूगांडा के खिलाफ जीत के बाद ट्रेंट बोल्ट ने कहा, “मैं अपनी बात करूं तो यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा. मुझे सिर्फ यही कहना है.” इससे यह साफ हो गया है कि ट्रेंट बोल्ट 17 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेलेंगे.
वहीं बोल्ट ने न्यूजीलैंड के सुपर-8 में प्रवेश न कर पाने को लेकर कहा, “हम सच में बिल्कुल भी ऐसी शुरुआत नहीं चाहते थे. यह हजम करना काफी मुश्किल है. हम सभी निराश हैं कि टूर्नामेंट में आगे नहीं बढ़ सके. पर जब भी आपको देश के लिए खेलने का मौका मिलता है तो यह आपके लिए गर्व का लम्हा होता है.”