भोपाल। भारी गर्मी में रिमझिम फुआरों के बीच मध्य प्रदेश रणजी ट्रॉफी टीम के पूर्व कप्तान देवेंद्र बुंदेला ने आज यहां बैंक ऑफिसर्स पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल नरेला शंकरी अयोध्या बायपास रोड,भोपाल पर होप्स क्रिकेट अकादमी का शुभारम्भ किया। इस मौके पर देवेंद्र बुंदेला ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि संजय पांडे की कोचिंग में यहां की युवा प्रतिभाओं को भरपूर प्रोत्साहन मिलेगा और वह आगे बड़े लेवल पर क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। अकादमी के अच्छे विकेटस और बेहतर सुविधाओं की तारीफ करते हुए बृजेश तोमर और मोहनीश मिश्रा ने इस अकादमी के प्रारंभ होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा हमें जब भी समय मिलेगा हम भी संजय पांडे की मदद करने यहां जरूर आएंगे। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में ब्रजेश तोमर पूर्व रणजी ट्रॉफी कप्तान मध्यप्रदेश,मोहनीश मिश्रा कोच अंडर 19 क्रिकेट टीम मध्यप्रदेश,संजीव मिश्रा जनरल सेक्रेटरी SBIOA बीडीसीए के सचिव शांति कुमार जैन उपाध्यक्ष डॉ सुशील सिंह ठाकुर उपस्थित थे।युवा क्रिकेटरों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शुरू की गई इस अकादमी के खिलाड़ियों को संजय पाण्डे,मप्र रणजी (वन डे) टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई लेवल -2 के कोच प्रशिक्षण देंगे।इस मौके पर उन्होंने बताया कि हम यहां पर युवा और प्रतिभावान क्रिकेटरों को तैयार कर उन्हें आगे बढ़ावा देने का पूरा प्रयास करेंगे।
होप्स क्रिकेट अकादमी की जानकारी देते हुए संजय द्विवेदी अध्यक्ष बैंक ऑफिसर्स शिक्षा समिति ने बताया कि यह क्रिकेट अकादमी सिर्फ एक प्रशिक्षण केंद्र नहीं है,बल्कि यह एक नया क्रिकेट विज़न और मिशन लेकर आ रही है।अकादमी में उदीयमान प्रतिभाओ को संजय पांडे सहित अन्य अनुभवी कोचेस के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जाएगा।जहाँ खिलाड़ियों मे अनुशासन और जुनून की भावना पैदा करना होगी और संभावनाओं को प्रदर्शन में बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि अकादमी में न्यूनतम पंजीकरण शुल्क रखा गया है जिसमे हम खिलाड़ियों को किट में टी-शर्ट,कैप और लोअर शामिल हैं देंगे।
समिति के सचिव क्षितिज तिवारी अकादमी के कोच संजय पांडे एवं बैंक ऑफिसर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य ने इस अवसर पर उपस्तिथत सभी अतिथियों का स्वागत किया। समिति के उपाध्यक्ष स्वप्निल चतुर्वेदी द्वारा सभी उपस्तिथत महानुभावों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जूनियर एवं सीनियर क्रिकेटर मौजूद थे।