भोपाल। मध्यप्रदेश के अमित सक्सेना और अमित कुलकर्णी की जोड़ी ने ऑल इंडिया बीएसएनएल बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष युगल वर्ग का खिताब जीत लिया है। इस जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में ओडिशा के विभाष कुमार एवं सीआर सत्पथी की जोड़ी को 14-21, 21-18, 21-7 से हराया। तात्या टोपे स्टेडियम पर मंगलवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। टीम चैंपियनशिप पुरुष वर्ग में ओडिशा विजेता रहा। जबकि मध्यप्रदेश को उपविजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। महिला वर्ग में असम और पश्चिम बंगाल की टीमें क्रमश: विजेता और उपविजेता रही। एकल पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में यूपी वेस्ट के अमित कुमार सिंह ने उत्तराखंड के विकास सिंह को 21-14, 23-12 को हराया। जबकि महिला एकल वर्ग में तेलंगाना की ज्योति स्वरूपा यूपी वेस्ट की रानी सिंह को 21-12, 21-10 से हराते हुए चैंपियन बनीं। वेटरन एकल में केरल के प्रदीप कुमार यूपी.ईस्ट के आरएस पवार को 21-9, 21-8 से, युगल श्रेणी में केरल की एंटर केएन और नजीमुद्दीन की जोड़ी ने एनटीआर दिल्ली के एम खान तथा प्रदीप कुमार की जोड़ी को 21-11, 21-11 से पराजित किया। मिश्रित युगल के फाइनल मैच में असम की जोड़ी ने मनाली सिन्हा और ए.दत्ता ने यू.पी.वेस्ट के रानी सिंह और अमित कुमार की जोड़ी को 21-8,21-15 से हराकर जीत हासिल की । महिला युगल के वर्ग में असम की मनाली सिन्हा और सुमित्रा पुजारी की जोड़ी ने तेलंगाना की ज्योति स्वरूपा और आर झांसी लक्ष्मी की जोड़ी को 21-7, 21-5 से से हराकर विजेता बनीं। मध्यप्रदेश के अमित सक्सेना और अमित कुलकर्णी बीएसएनएल की राष्ट्रीय टीम के लिए चयनित हुए। पुरस्कार वितरण बीएसएनएल मप्र के महाप्रबंधक डा. महेश शुक्ला और एके पांडे ने किया।