भोपाल। ग्राम आमझिरी ने शारदा विहार विद्यालय में आयोजित अंतर ग्राम कबड्डी दंगल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है। उसने फाइनल मुकाबले में ग्राम टीलाखेड़ी को 46-09-37 अंक से हराया। इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में 30 गांवों की टीमों के 325 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यहां विजेता टीम को 11 हजार, उपविजेता को सात हजार और तीसरा स्थान हासिल करने वाली टीम ग्राम नरेला को पांच हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। यहां मैन ऑफ द मैच नारायण सिंह, बेस्ट केचर मोहित और बेस्ट रेडर रामराज वर्मा को 11-11 सौ रुपए प्रदान किए गए। महाराणा प्रताप कॉलेज के संचालक नरेंद्र सिंह भाटी, क्रीड़ा भारती भोपाल के अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, विद्यायल के प्रबंधक अजय शिवहरे और प्राचार्य राजेश तिवारी ने पुरस्कार वितरण किया।