भोपाल: कोच्चि में साउथ एशियन कुराष चैम्पियनशिप का आयोजन इंटरनेशनल कुराष फेडरेशन द्वारा किया गया । इस चैम्पियनशिप मे भोपाल के अमृत राज बोटे ने 55 किलो भार वर्ग मे देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को सिल्वर मैडल दिलाया । अमृत राज की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर तास क्लब के चीफ कोच श्री शुरेश श्रीवास्तव राष्ट्रीय कुराश रेफरी जोगेंद्र तिवारी , शौकत अली, राजेश यादव, डी एस धुर्वे, महेश रजक, अहमद अली,बबिता तोमर, पिंकी, निहाल और क्लब के सभी सदस्यों ने बधाई दी इस अवसर पर मध्य प्रदेश कुराष संघ के अध्यक्ष श्री विवेक स्वामी जी ने देश के लिए सिल्वर मैडल जितने पर अमृत राज को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया ।