वाराणसी: कैंची और चाकू-छूरी पर धार लगाने का काम करने वाले की फुटबॉलर बेटी महाराष्ट्र की ओर से फुटबॉल लीग में खेलेगी। बंगलूरू से लीग खेलकर लौटी बरेका फुटबॉल नर्सरी की खिलाड़ी अमृता शर्मा शुक्रवार को बाबतपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुईं। उनके कोच भैरव दत्त ने बताया बताया कि नर्सरी की खिलाड़ी अमृता फॉरवर्ड खिलाड़ी हैं। यूपी के लिए जूनियर वर्ग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने 57 से अधिक मैच खेले हैं जिसमें 27 मैचों में बेस्ट खिलाड़ी घोषित हुई हैं।
अमृता के पिता नरेश शर्मा ने बताया कि वह शहर में घूम-घूमकर चाकू-छूरी और कैंची पर धार लगाने का काम करते हैं। तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटी बेटी करीब आठ वर्ष की आयु से फुटबॉल खेल रही है। पहले उसपर पढ़ने के लिए दबाव देते थे, लेकिन जब वह फुटबॉल में ट्रॉफी लेकर घर लौटी तो क्षेत्र में फुटबॉलर पिता की पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने अमृता को फुटबॉल में आगे बढ़ाने का निश्चय किया।
चयन पर यूपी फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद ने खुशी का इजहार करते हुए बताया कि अधिक से अधिक मैच कराने का फायदा खिलाड़ियों को मिल रहा है। अमृता ने अपना पहला नेशनल मैच 2018 में खेला और इसमें एक गोल किया था। मथुरा में सीनियर नेशनल 2023 में इसमें टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। 2024 नोएडा में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में यूपी टीम की ओर से खेली और चार गोल करने में कामयाब रही।