भोपाल। अंकुर अकादमी ने सीहोर को हराकर अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सीहोर में खेले गए मैच में अंकुर अकादमी ने 287 रन बनाए। इसमें विक्रांत सिंह ने 68 और आर्यन वार्सेने ने 64 रनों की पारी खेली। सीहोर की ओर से वीरेंद्र ने तीन विकेट लिए। सचिन जैन और मयंक काे दो-दो सफलता मिली। जवाब में सीहोर 167 रनों पर आउट हो गई। सचिन कीर 57 रनों की पारी खेल पाए। मुरलीधर गुप्ता, सुदर्शन सिंह और वरूणेश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए।