भोपाल। क्राॅसफिट और नेटलिंक द्वारा आयोजित ‘प्रथम दिलीप बिल्डकाॅन एवं नेटलिंक कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट’ में आज सोमवार को मंडीदीप के नेटलिंक मैदान पर टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये उड़ान क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 50 ओवरों के मैच में 32.2 ओवर खेलकर मात्र 88 रन बनाये। उड़ान अकादमी के लिये आकाश सेन ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुये सर्वाधिक 33 रन और आयुष ने 22 रनों की पारी खेली। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुये धु्रवराज ने 4 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुचाया, जबकि राजवीर वैद्य ने 3 सफलता अर्जित की।
जबाव में अंकुर क्रिकेट अकादमी ने 14.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जरूरी रन बना लिये। उड़ान क्रिकेट अकादमी के लिये आकाश ने 2 विकेट और अंकित सेन ने 1 विकेट अर्जित किया। धु्रवराज अवस्थी आईसेक्ट मैन आॅफ द मैच चुने गये, उन्हें 1 स्नूकर रनअप कमल चावला, नेटलिंक के सी.ई.ओ. अनुराग श्रीवास्तव और सोनल श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर अंकुर क्रिकेट अकादमी के कोच अजय मथुरिया और उड़ान अकादमी के राहुल पिल्ले उपस्थित रहें।