भोपाल । अंकुर अकादमी ने अजमेर को 14 रनों से हराकर महापौर ट्रॉफी अंकुर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। अंकुर ने दूसरी पारी में 227 रन बनाए, जिससे अजमेर को 161 रनों का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य के सामने अजमेर टीम 147 रनों पर आउट हो गई। अंकुर की आेर शिवांस ने 62 रनों की पारी खेली। अखल निगोटे और आर्या सूद ने 42-42 रनों का योगदान दिया। आदित्प प्रताप ने 36 रन बनाए। अंकुर की ओर से गेंदबाजी में सार्थक सोनी, भाग्य स्वमी और राधेश्याम मेवाड़ा ने तीन-तीन विकेट लिए। पहली पारी में 103 रन बनाने वाले अजमेर के हरेंद्र चौधरी मैन आफ द मैच रहे। उन्हें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत और अजमेर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल पुट्टी नेे पुरस्कृत किया।