14.1 C
New Delhi
Thursday, November 28, 2024

अंकुर एवं सीहोर अकादमी हुई चैम्पियन 

भोपाल।  वेदान्त 3 और आलेख के 2 विकेट की शानदार गेंदबाजी के  बदौलत अंकुर अकादमी ने मयंक अकादमी को हराया, जबकि दूसरे मैच में सीहोर अकादमी ने उडान अकादमी पर जीत दर्ज की ।
 बाबे अली स्टेडियम एवं आल सेंट मैदान पर खेली जा रही सेंट माइकल नाक आउट कम लीग वनडे प्रतियोगिता में आज पहला मैच बाबे अली मैदान पर अंकुर एवं मयंक अकादमी के मध्य खेला गया . जिसमें मयंक की टीम मात्र  85 रनों पर ढेर हो गई। अंकुर की तरफ से वेदान्त ने 3 आलेख मेहता ने 2 विकेट प्राप्त किये। जवाबी पारी खेलते हुए अंकुर ए प्रख्यात 18 रन एवं निखिज 11 रनों यह मैच 3 विकेट से जीत लिया।
आज का दूसरा मैच आल सेंट मैदान पर सीहोर एंव उडान अकादमी के मध्य खेला गया जिसमें सीहोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का लक्ष्य रखा। टीम के लिए  सर्वाधिक रन  मदन 62 रन एवं मयंक ने 48 रन बनाया। भानु ने 4 विकेट प्राप्त किये। सीहोर की टीम ने सचिन कीर के 4 विकेट एवं सचिन वर्मा के 2 विकेट के सहारे यह मैच 62 रनों से जीता।
कल के मैच
1. सेंट माइकल VS सीहोर (बाबे अली)
2. अंकुर VS अरेरा अकादमी (आल सेंट मैदान)

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles