भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर लीग 2017-18 में आज अंडर-14 वर्ग में मेजबान अंकुर क्रिकेट अकादमी और अरेरा क्रिकेट अकादमी के बीच मैच खेला गया अरेरा क्रिकेट अकादमी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, अरेरा क्रिकेट अकादमी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी, अरेरा की ओर से वेदांत घोड़की 77 रन, अक्षत बाजपेयी 15 रन, पुष्पेन्दर सिंह 10 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सका। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गंेदबाजी करते हुए अविरल सिंह 2 विकेट अभिषेक यादव 2 आदित्य राजसिंह तोमर, आदित्य सिंह, वेदांत जाचक और आर्यन गुप्ता ने 1-1 विकेट लेकर अपनी टीम को योगदान दिया। जवाब में 153 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंकुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने 45 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर अरेरा क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराकर यह मैच जीत लिया अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर बल्लेबाजी करते हुए हर्ष शर्मा 48 रन, राज उपाध्याय 42 रन, आर्यन गुप्ता ने 22 रन नॉट आउट योगदान अपनी टीम को दिया। अरेरा क्रिकेट अकादमी की ओर से गंेदबाजी करते हुए पुष्पेन्दर सिंह और नीरज गौर ने 2-2 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये। इस मैच के मैन ऑफ द मैच वेदांत घोड़की 77 रन और अंकुर क्रिकेट अकादमी के हर्ष शर्मा को 48 के लिए संयुक्त रूप से सेन्ट्रल जोन खिलाड़ी तमन्ना निगम ने प्रदान किया।