भोपाल। एमपीसीए द्वारा आयोजित अंडर-18 इंटर डिस्ट्रिक्ट एवं क्लब प्रतियोगिता में सीहोर के बीएसआई खेल मैदान पर खेले जा रहे अंकुर क्रिकेट अकादमी एवं अरेरा क्लब भोपाल के बीच मैंच में अंकुर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी 93 ओवरों में 318 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से अभिनव जैन 63, आर्यन वार्सेने 57, साहिल खान 54 नाबाद प्रदुन्य विश्वकर्मा 47 एवं शिवांस शर्मा ने 43 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। अरेरा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऋषभ जैन 4, नरेश वागले, अमन बाथम एवं आशुतोष पाठक ने 1-1 विकेट लेकर अपनी टीम को योगदान दिया। दिन का खेल खत्म होने तक अरेरा क्लब भोपाल ने 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिये है। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वेदांत जाचक ने 1 विकेट प्राप्त किया है।