भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर लीग अंडर-16 वर्ग में अंकुर क्रिकेट अकादमी और भोजपुर क्रिकेट क्लब के पहली पारी में 22 ओवरों में 56 रन बनाकर भोजपुर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम ऑल आउट हो गयी। जवाब में अंकुर क्रिकेट अकादमी अपनी पहली पारी में 57 ओवरों में 319 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अखिल निगोटे ने शानदार 125 रनों की शतकीय पारी खेली, वेदांत जाचक 63 रन, युवराज नेमा 55 रन की पारी और अनिकेत वर्मा ने 48 रन की पारी खेली। भोजपुर क्रिकेट क्लब ने कल के स्कोर 11 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 21 रन से आगे दूसरी पारी में खेलते हुए भोजपुर क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 43 ओवरों में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। हर्षित मैती 47 रन, देवेन्द्र पांचाल 12, प्रयाग विश्वकर्मा 10 एवं शिवांग नेगी ने 8 रन का योगदान अपनी टीम को दिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी की ओर से युवराज नेमा 5, वेदांत जाचक 3, हरिओम परमार एवं शिवांस शर्मा ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किया। इस तरह अंकुर क्रिकेट अकादमी ने यह मैच 1 पारी और 162 रनों से जीत लिया। मैच में अखिल निगोटे 125 रन, वेदांत जाचक 63 रन एवं 6 विकेट और युवराज नेमा 55 रन एवं 5 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकुर क्रिकेट अकादमी के सहायक कोच दीपक देशमुख और अजय मथुरिया ने प्रदान किया।