भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर लीग-2017 अंडर-14 वर्ग के इंटर क्लब प्रतियोगिता में आज अंकुर क्रिकेट अकादमी ब्लु और अंकुर क्रिकेट अकादमी ओरेंज के बीच मैच खेला गया। अंकुर क्रिकेट अकादमी ब्लु के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और बल्लेबाजी करते हुए अंकुर क्रिकेट अकादमी ओरेंज ने 38.3 ओवरों में 214 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। आदित्य हारोड़े ने 53 रन, एडविन जोसफ 22 रन, अमन यादव ने 11 बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी ब्लु की ओर से गेंदबाजी करते हुए राम सक्सेना ने 3 विकेट, अंकुश पराते 3 विकेट, अंश पुरोहित, अंशदीप श्रीवास्तव और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अंकुर क्रिकेट अकादमी ब्लु ने बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवरों में 198 रन बनाकर आल आउट हो गयी। ज्ञानेश पाण्डे ने 51 रन, उदय प्रकाश 36 रन, राम सक्सेना 23 रन, दक्ष समोरा 17 रन एवं अंशदीप श्रीवास्तव ने 12 रन बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी ओरेंज की ओर से गंेदबाजी करते हुए अमन यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट, क्रिश चौधरी, अमन माटे, आदित्य हारोड़े ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये। इस तरह अंकुर क्रिकेट अकादमी ओरेंज ने 16 रनों से मैच जीत लिया। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 7 विकेट लेने वाले अमन यादव को क्रिकेट प्रमोटर अभय कुमार चतुर्वेदी द्वारा प्रदान किया गया। दामोदर नाटकरनी एन.आई.एस. कोच पटियाला, ऑल इंडिया सर्विसेस क्रिकेट टीम रणजी खिलाड़ी कोच, गांधी नगर र्स्पोटस ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज और गांधी नगर गुजरात से अंडर-16 टीम के साथ 4 दिवसीय भोपाल दौरे पर अंकुर क्रिकेट अकादमी के साथ 50-50 ओवर के चार मैचेस खेलने के लिए आयी है।
अंकुर क्रिकेट अकादमी विगत वर्ष विकेट डेवल्पमेंट कार्यक्रम के तहत मुम्बई का दौरा कर चुकी है। इस वर्ष गुजरात गांधी नगर की टीम को आमंत्रित कर खिलाड़ियों को मैच एक्सपोजर देने के लिए गुजरात टीम को आमंत्रित किया गया है। कल सुबह 7ः30 बजे से अंकुर खेल परिसर स्थित मैदान पर अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल एवं गांधी नगर गुजरात के बीच 50 ओवर एक दिवसीय मैच खेला जायेगा। गांधी नगर गुजरात टीम के भोपाल आगमन पर अंकुर क्रिकेट अकादमी के निदेशक ज्योति प्रकाश त्यागी ने दामोदर नाटकरनी एवं पूरी टीम का स्वागत किया।