भोपाल। हमीदिया स्पोर्टस कल्चरल एव वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में खेली जा रही दितीय एन के राई मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गये मैच में मोहनीश मिश्रा के नाबाद 76 रनों की पारी से अंकुर ऐकेडमी पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाये। प्रख्यात पासी ने 24 प्रथमेश खरे ने 21 रनों की पारी खेली । आईसेक्ट से संजोग सिंह और शोएब अख्तर ने 2.2 विकेट लिये। जबाब में आईसेक्ट की टीम 20 ओवर ने 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। अभिषेक सिंह ने 41 पंकज ने 21 रन बनाये प्रथमेश खरे ने 3 शाश्वत गोयल ने 2 सफलता प्राप्त की मोहनीश मिश्रा को निंरकारी इलेक्टानिक्स मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार डॉ सुशील सिंह ठाकुर रविन्द्र यादव एव रामेश्वर भार्गव ने दिया।