भोपाल। स्थानीय गांधी नगर पर खेली जा रही लिटिल मास्टर क्रिकेट ट्राफी टुर्नामेंट में आज के मैच में अंकुर नें ज्योतिरादित्य एकेडमी, को 61 रनों से हराया। अंकुर नें पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए जिसमें सचित ने 67 और वेदांत ने 48 रनों का योगदान अपनी टीम दिया। ज्योति रादित्य एकेडमी की तरफ से लकी और जोषित ने 3-3 विकेट लिए। 197 रनों का पीछा करते हुये ज्योति रादित्य एकेडमी की पूरी टीम 135 रन ऑल आउट हो गई। जिसमें आदित्य ने 32, ईमाद ने 28, रनों की पारी खेली। मयंक ने 3 और वेदांत ने 2 विकेट लिये। मैच ऑफ द मैच अंकुर के वेंदांत को उनके दोहरे प्रर्दषन के लिये दिया गया। पूर्व सीनियर डिविज़न खिलाड़ी विरेन्द्र वेद ने पुरस्कार वितरण किये। इस अवसर पर तारिख, सुनिल सिंह पूर्व पार्षद सुधीर जाचक मौजूद थे।