भोपाल। अंकुर ग्रीन ने अंकुर यलो को छह विकेट से हराकर यहां खेली जा रही अंकुर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में आसान जीत दर्ज की है। अंकुर मैदान पर खेले गए इस मैच में यलो ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए। इसमें अंश पुरोहित ने नाबाद 81 रन बनाए। जबकि तनिष्क यादव ने 78 रनों की पारी खेली। बता दें कि तनिष्क अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव के बेटे हैं। दिव्यांश तिवारी ने दो विकेट लिए।
जवाब में अंकुर ग्रीन ने जरूरी रन 47 ओवर में चार विकेट पर बना लिए। इसमें अभिजय सिंह ने 49, हर्ष सेठी ने 46 रन बनाए। अंश, तनिष्क और हर्ष संयुक्त मैन आफ द मैच बने। शायद यह पहला मौका हो जब एक ही मैच में तीन खिलाड़ी संयुक्त मैन आफ द मैच बने हो। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव ने पुरस्कृत किया।