भोपाल। अंकुर लीग 2025 में आज रुद्र प्रताप सिंह के दोहरे प्रदर्शन की मदद से डॉ शफ़कत मो ख़ान 11 ने जेपी नारायण 11को 6 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
अंकुर क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज शफ़कत मो ख़ान 11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी। जेपी नारायण 11 की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 42.5 ओवर में 240 रन बना कर आल आउट हो गई। उसकी ओर से विराट विश्वास ने 62, गुरुवंश सिंह ने 47, रिदिक पारिख ने 47, अर्णव शर्मा ने 33, रन बनाये। डॉ शफ़कत मो ख़ान 11 की और से शमिताभ सिंह ने 4, रुद्र प्रताप सिंह ने 4, दक्ष चौधरी ने 1, अनिकेश नायर ने 1 विकेट लिए।
जवाब में डॉ शफ़कत मो ख़ान 11 ने 44.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 241 रन बना कर मैच जीत लिया। शेख़ अनस अली ने 64, रुद्र प्रताप सिंह ने 42, ओम ठाकुर ने 40 रन, प्रतीक अहीरवार ने 14, अनिकेश नायर 37 नाबाद, ओम मुखरिया ने 15 नाबाद रन बनाये। जेपी नारायण 11 की और से गुरवंश सिंह ने 2, अर्णव शर्मा ने 1, रॉयन जेन ने 1 विकेट लिया। रुद्र प्रताप सिंह 42 रन और 4 विकेट, शेख़ अनस अली 64 रन एव शमिताभ सिंह 4 विकेट को मेन ऑफ़ द मैच दिया गया। कल राजकुमार दरयानी 11 एव राजा अली 11 के बीच एक दिवसीय मैच सुबह 7 बजे से खेला जायेगा।