भोपाल। अंकुर लीग 2025 में एक दिन पहले हुई बारिश के कारण आज शुक्रवार 23 को कोई मैच नहीं हो सका। अतः खिलाड़ियों को लीग से जोड़े रखने के लिए आज स्पोर्ट्स इंजरी पर एक क्लास डॉ गौरव मेहरा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। इस मौके पर अंकुर अकादमी के हेड कोच ज्योति प्रकाश त्यागी एवं खिलाड़ियों के पेरेंट्स मौजूद थे।लीग के बचे मुकाबले कल से खेले जाएंगे।
अंकुर खेल मैदान में आज खेल में बढती हुई प्रतिस्पर्धा एव लगातार खेलने के कारण लगने वाली चोटों से बचाव,चोट की रोकथाम हेतु डॉ गौरव मेहरा ( फिजियोथेरेपिस्ट) खेल विशेषज्ञ ने सभी खिलाड़ियों को एव उनके माता पिता को खेल में लगने वाली चोट से बचने के तरीके एव चोट लगने के बाद फिर से खिलाड़ी को ट्रेनिंग शुरू कर अपने को तैयार करने के तरीक़े,चोट के प्रकार,उपचार, न्यूट्रीशन एव डिहायड्रेशन से बचने के तरीक़े बताय गए। डॉ मेहरा ने खिलाड़ीयो को अत्यधिक मात्रा में पानी पीने के फायदे एव हाइड्रेट रहने की सलाह भी दी। इस मौके पर खिलाड़ीयों एव उनके माता, पिता ने डॉ मेहरा से अपनी अपनी चोट और तकलीफ़ को लेकर प्रश्न किए जिसका उपचार डॉ मेहरा द्वारा बताया गया।