भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंकुर लीग-2017 के इंटर क्लब प्रतियोगिता में अंकुर क्रिकेट अकादमी ब्लू और अंकुर क्रिकेट अकादमी यलो के बीच मैच खेला गया। अंकुर क्रिकेट अकादमी यलो के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और अंकुर क्रिकेट अकादमी ब्लू की टीम ने 47.4 ओवरों में 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। शिवांग सिंह नेगी ने 67 रन, भरत असनानी 36 रन, अंश पुरोहित 29 रन, अर्जुन रिछारिया 21 रन, तनिष्क यादव 21 रन, अविरल सिंह 13 रन, यशराज सिंह 13 रन, हर्ष सेठी ने 13 रन बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया।
अंकुर क्रिकेट अकादमी यलो की ओर से गेंदबाजी करते हुए वेदांत जाचक ने 3 विकेट, युवराज नेमा, तन्मय पाण्डे, आदित्य सिंह एवं राजवीर सिंह ने 1-1 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अंकुर क्रिकेट अकादमी यलो ने 37 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना लिये। सत्यजीत बब्बर 84 रन नाबाद, अभिषेक यादव 54 रन, वेदांत जाचक 40 रन, युवराज नेमा 16 रन नाबाद और सिद्धार्थ पिल्लई ने 11 रन बनाकर अपनी टीम को योगदान दिया। अंकुर क्रिकेट अकादमी ब्लू की ओर से गंेदबाजी करते हुए मयंक अवस्थी ने 3 विकेट अपनी टीम के लिए प्राप्त किये। इस तरह अंकुर क्रिकेट अकादमी यलो ने अंकुर क्रिकेट अकादमी ब्लू को 6 विकेट से हराया। मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकुर क्रिकेट अकादमी यलो के 84 रन नाबाद रहने वाले सत्यजीत बब्बर को समाजसेवक गगन नारंग ने प्रदान किया।