भोपाल। मैन आफ द फाइनल भाग्य स्वामी की सटीक गेंदबाजी की मदद से अंकुर अकादमी ने अरेरा को दस विकेट से हराकर अंकुर लीग में अंडर-16 का खिताब जीत लिया। अंकुर मैदान पर शनिवार को अरेरा अकादमी ने 103 रन बनाए। इसमें माहिर खान ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली। भाग्य स्वामी ने छह विकेट लिए। जवाब में अंकुर अकादमी ने 19वें ओवर में बिना किसी नुकसान के जरूरी रन बना लिए। शिवांस शर्मा ने 51 और आर्य सूद ने 45 रन की पारियां खेलीं। पुरस्कार वितरण पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव, एसपीजी के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंह देव, जिला खेल अधिकारी जोस चाको, कमेंटेटर दामोदर आर्य और कोच ज्योति प्रकाश त्यागी ने किया।
प्लेयर आफ द टूर्नामेंट: वेदांत जाचक, बेस्ट बॉलर: देवेंद्र पांचाल, बेस्ट बेट्समैन: निखिल निगोटे और अनिकेत वर्मा।