22.1 C
New Delhi
Thursday, February 27, 2025

पाकिस्तान टीम को एक और तगड़ा झटका, जल्द संन्यास का ऐलान करेंगे स्टार ओपनर फखर जमां

नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में इस समय आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. ग्रुप-ए से भारतीय टीम और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. जबकि मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इस खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम को एक और तगड़ा झटका लगने जा रहा है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टार ओपनर फखर जमां वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना रहे हैं. इस बारे में उन्होंने अपने परिवार से भी बात कर ली है. साथ ही वो परिवार के साथ देश छोड़ने का भी मन बना रहे हैं. दरअसल, 34 साल के फखर जमां चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेल सके. वो चोट के कारण बाहर हो गए.

चैम्पियंस ट्रॉफी में फखर जमां को पाकिस्तानी स्क्वॉड में जगह मिली थी. उन्होंने टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में उन्होंने 24 रन बनाए थे. इसके बाद वो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अब वो वनडे से संन्यास लेने का मन बना रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम की खराब हालत को देखते हुए उन्होंने संन्यास का फैसला किया है. पाकिस्तान टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इस बारे में परिवार से बात कर ली है और जल्द ही संन्यास का ऐलान कर देंगे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘चैम्पियंस ट्रॉफी मेरा आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट होगा. मैं वनडे क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहता हूं.’ बताया गया है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण भी फखर यह फैसला लेना चाहते हैं. फखर ने अब तक पाकिस्तान टीम के लिए 3 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 192 रन बनाए. जबकि 86 वनडे मैच खेले. इनमें 46.21 के औसत से 3651 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक नाबाद दोहरा शतक भी जमाया है. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 210 रन है. फखर ने वनडे में 11 शतक जमाए हैं. पाकिस्तानी ओपनर फखर ने 92 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें 1848 रन बनाए.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फखर जमां को सलाह दी है. बोर्ड ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले फैसले में जल्दबाजी नहीं करने और इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘वह अपनी हाल की फिटनेस और स्वास्थ्य समस्याओं के कारण काफी परेशान और उदास हैं.’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles