भोपाल। लक्ष्मीनारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित सृष्टि खेल महोत्सव में एलएनसीटी के सौरभ देवनाथ ने बैडमिंटन और अंशुल सक्सेना ने शतरंज का खिताब अपने नाम किया।
बैडमिंटन में पुरुष वर्ग के सिंगल मुकाबले में एलएनसीटी के सौरभ देवनाथ ने बंसल कॉलेज के अतुल श्रीवास्तव को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 22-20, 17-21, 21-14 से हराकर खिताब जीता। वहीं शतरंज में एलएनसीटी के अंशुल सक्सेना प्रथम एवं राधारमण के दिग्विजय द्वितीय स्थान पर रहे। ड्रॉप रोबॉल के सिंगल मुकाबलो में एलएनसीटी की अंकिता ने स्कोप कॉलेज की दुर्गा राजपूत को 15-8, 15-6 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। डबल्स मुकाबलों में अपूर्वा यादव-चाहत चोपड़ा ने दुर्गा राजपूत-दीपिका सिरोलिया को 15-11 15-13 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग के डबल्स मुकाबलों में बुदनी के विकास-प्रियांश ने सीहोर के मनीष-विशाल को 21-18, 21-16 से हराकर खिताब जीत लिया।
बास्केटबॉल में जेएलयू ने रोमांचक मुकाबले में एल एन सी टी को 56-52 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। मैच से पहले मध्यप्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम चौकसे, अध्यक्ष मध्यप्रदेश महिला फ़ुटबॉल संघ श्वेता चौकसे एवं एलएनसीटी के ओएसडी डॉ अशोक राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबलो में जेएलयू ने पीजी कॉलेज को 34-31 से तथा एलएनसीटी ने बंसल कॉलेज को 38-25 से हराया।