भोपाल। राजधानी के शतरंज खिलाड़ी अंशुल सक्सेना ने सिटजेस ओपन इंटरनेशनल चेस टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया है। स्पेन में आयोजित इस प्रतियोगिता में अंशुल ने नौ चक्रों के बाद 6.5 अंक हासिल किए हैं। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें 230 रेटिंग का फायदा हुआ है। इससे पहले उन्होंने बारबेरा ओपन इंटरनेशनल में दूसरा स्थान और सेंट मार्टिन में ब्लो रेटिंग में (केटेगरी पुरस्कार) पहला स्थान हासिल किया था। अंशुल ने कुल कुल 27 मैच खेले। जिसमें 15 जीते, 8 ड्रा रहे और तीन दफा उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।