33.4 C
New Delhi
Friday, April 18, 2025

एनसीसीसी और अंकुर अकादमी फाइनल में

भोपाल | अंकुर मैदान से संचालित अंकुर अकादमी और नेशनल क्रिकेट कोचिंग सेंटर एनसीसीसी भोपाल जिला अंतर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने होंगी। फाइनल 15 और 16 दिसंबर को ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेला जाएगा। मंगलवार को संपन्न हुए सेमीफाइनल में अंकुर ने अरेरा को तथा एनसीसीसी ने सेंट माइकल को पहली पारी में बढ़त के आधार पर हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है।
सचिन और ऋषभ ने झटके 5-5 विकेट
साई सेंटर पर एनसीसीसी ने पहली पारी में 244 रन बनाए। जवाब में सेंट माइकल 202 रनों पर आउट हो गई। इसमें मुर्तजा ने 47 रनों की पारी खेली। एनसीसीसी की ओर से सचिन साहनी ने पांच विकेट झटके। आदित्य गर्ग को दो सफलता मिली। दूसरी पारी में एनसीसीसी ने सात विकेट पर 115 रन बनाए। अनुपम 30, और नवीन चौहान 25 रन बनाए। सेंट माइकल की ओर से सोहेल अहमद ने चार विकेट झटके। दूसरी ओर ओल्ड कैंपियन मैदान पर अंकुर अकादमी ने पहली पारी में 373 रन बनाए। जवाब मेें अरेरा 206 रनों पर आउट हाे गई। इसमें अंकित श्रीवास्तव ने 48 रन बनाए। जबकि ऋषभ ने 22 और जेपी यादव ने 23 रन बनाए। अंकुर की ओर से ऋषभ शर्मा ने पांच विकेट लिए। प्रथमेश खरे को दो विकेट मिले। दिन के बचे खेल में अंकुर ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 41 रन बना लिए थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles