भोपाल | भोपाल के अनुराग गिरी ने इंदौर में खेली गई मप्र राज्य स्नूकर चैंपियनशनशिप लगातार दूसरे वर्ष जीत ली। भोपाल के ही पियूष कुशवाहा 6 रेड स्नूकर में स्टेट चैंपियन बने हैं। वे 15 रेड स्नूकर में उपविजेता भी रहे। अनुराग ने राऊंड रॉबिन मुकाबलों मे अपने साथी पियूष कुशवाहा, वीरेन्द्र कुमार (रतलाम) व अभिनीत शर्मा (इंदौर) को सीधे 3-0 से हराया। गत वर्ष के मप्र जूनियर स्टेट चैंपियन पियूष कुशवाहा ने पहली बार यह खिताब जीता है। उन्होंने अंतिम राऊंड रॉबिन मुकाबलों मेें तीनों इंदौर के खिलाड़ियों अभिनीत शर्मा, राकेश विनोदिया व रितिक जैन को हराया। दोनों साईक्लोन स्नूकर एकेडमी एमपी नगर के खिलाड़ी हैं। यहीं पर अभ्यास करते हैं।