28.1 C
New Delhi
Thursday, May 8, 2025

अनुष्का मेरे लिए लकी चार्मः कोहली

लंदन। विराट कोहली ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड दोनों जगह भावनाआें से भरे हुए इंसान हैं। उनका एग्रेशन मैदान पर दिख जाता है। लेकिन जब अनुष्का शर्मा की बात होती है तो उनके स्वभाव का दूसरा पहलू नजर आता है। अनुष्का के बारे में बात करते समय वे भावुक और नरम दिल वाले नजर आते हैं। ऐसा ही दिखा स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान। इसमें कोहली ने अनुष्का और उनके रिश्ते के बारे में खुलकर बातें कीं। इंटरव्यू में उन्होंने कुछ मौकों का जिक्र किया, जब अनुष्का की मौजूदगी में उन्हें टीम की बड़ी जिम्मेदारियां मिलीं।
उन्होंने कहा, ‘अनुष्का मेरे लिए लकी चार्म हैं। वे मेरे क्रिकेट कॅरियर में आए उतार-चढ़ाव के दौरान हर पल मेरे साथ रहीं। मुझे उनके साथ रहते हर बड़ी खुशी मिली है। मुझे याद है, जब हम मोहाली में थे। भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही थी। उस समय धोनी ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। मुझे कप्तान बनने की जानकारी मिली। तब अनुष्का मेरे साथ थीं। उस समय मैं बहुत इमोशनल हो गया था आैर उनके सामने मेरे आंसू आ गए थे। मैंने फोन पर बात करने के बाद अनुष्का को यह बात बताई। इस समय एक मिनट के लिए मेरे सामने मेरा कॅरियर फ्लैशबैक की तरह घूम गया। क्रिकेट अकादमी से लेकर कप्तान बनने तक का सफर बहुत रोमांचक था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये पल मेरी जिंदगी में कभी आएगा और मैं इस खबर को अनुष्का के साथ बांट पाऊंगा। मैंने अनुष्का के साथ अपनी लाइफ का ये खुशनुमा पल शेयर किया, इसकी मुझे बहुत खुशी है। ये ऐसा समय था, जिसे मैं पूरी लाइफ याद रखूंगा। जब मुझे टेस्ट कप्तान बनाया गया था, तब भी अनुष्का मेरे साथ मेलबोर्न में थीं। मेरी जिंदगी का वो बड़ा पल हमने साथ में शेयर किया। मैंने कभी सोचा नहीं था कि मेरी लाइफ में ये दिन कभी आएगा। अब तक जब भी मेरे साथ कुछ अच्छा हुआ है, वो हमेशा मेरे साथ होती हंै।’
विराट-अनुष्का को हाल ही में टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले सचिन तेंडुलकर की बायोपिक ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ के प्रीमियर के दौरान साथ देखा गया था। इससे पहले भी विराट और अनुष्का कई पार्टियों और फंक्शंस में एक-दूसरे के साथ नजर आ चुके हैं। हाल ही में दोनों जहीर खान और सागरिका घाटगे की सगाई में साथ पहुंचे थे। इससे पहले, दोनों युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में भी साथ पहुंचे थे। हालांकि दोनों आमतौर पर अपने रिश्ते के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles