32.4 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

अनुष्का-विराट की शादी,मुंबई में हो सकता है रिसेप्शन!

नई दिल्ली,टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रैस अनुष्का शर्मा क्या इटली में शादी करने वाले हैं ये सवाल मीडिया में छाया हुआ है। हालांकि अनुष्का के प्रवक्ता ने उनकी शादी की खबरों का खंडन पहले ही कर दिया था। लेकिन गुरुवार को जब अनुष्का शर्मा अपने परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट से इटली के लिए रवाना हुईं तो दोनों की शादी की अफवाहें फिर से तेज होने लगी हैं।एक वेबसाइट के मुताबिक वरसोवा के बद्रीनाथ टॉवर में रह रहे अपने पड़ोसियों को अनुष्का के पिता अजय कुमार शर्मा ने शादी के लिए इन्वाइट किया है। खबरों के मुताबिक उन्होंने बिल्डिंग के चुनिंदा पड़ोसियों को शादी के लिए इन्वाइट किया है।पीपीइंग मून की रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ दिनों पहले अनुष्का अपनी गाड़ी में 4 लोगों के साथ, कोर्ट गई थीं। इन 4 लोगों में एक वकील भी था जो अनुष्का के साथ कोर्ट पहुंचा। पीपीइंग मून के मुताबिक अनुष्का ने कोर्ट से 4 रजिस्ट्रेशन फॉर्म लि‍ए। जिसमें 12 दिसंबर ,18 दिसंबर, 21 दिसंबर और 05 जनवरी तारीखों के फॉर्म थे। इसमें 12दिसंबर और 18 दिसंबर तारीख वाले विटनेस फॉर्म थे।ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों की शादी इन दो तारीखों में से किसी एक दिन हो सकती है।खबर ये भी है कि कोहली के बचपन के कोच राजकुमार ने डीडीसीए से छुट्टी ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली को 15 दिसंबर को अंडर 23 के टूर्नामेंट में सीके नायडू ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच खेलना है। इसके बावजूद उनका छुट्टी लेना विराट और अनुष्का की शादी की खबरों को और पकड़ देती है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles