15.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

एक्वैटिक चैंपियनशिप : अद्वैत ने मप्र को दिलाया कांस्य, सजन को डबल गोल्ड

भोपाल। मप्र के उभरते तैराक अद्वैत पागे ने 71वीं सीनियर नेशनल एक्वैटिक चैंपियनशिप के तीसरे दिन कांस्य पदक जीता है। यहां श्रीहरि नटराज ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में यूथ ओलिंपिक 2018 का टिकट कटाया। साथ ही उनके अलावा ओलिंपियन सजन प्रकाश ने दोहरे स्वर्ण पदक जीते। प्रकाश तरण पुष्कर के तरणताल में सोमवार को 200 मीटर बैकस्ट्रोक में श्रीहरि नटराज ने अपने उस रिकाॅर्ड को सुधारते हुए स्वर्ण पदक जीता। जो उन्होंने पुणे में आयोजित जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में बनाया था।

नटराज ने इस इवेंट में 2:03.89 का समय लिया। जो फीना द्वारा तय क्वालीफाइंग टाइम 02:05:50 से बेहतर है। इसमें सेथुमनीक्वेल (02:07.34) ने सिल्वर और मध्यप्रदेश के अद्वैत पागे (02:07.65) ने कांस्य पदक जीता। साथ ही 100 मीटर बटरफ्लाइ में ओलिंपियन सजन प्रकाश ने अपने रिकॉर्ड में सुधार करते हुए (00:53:83) की टाइमिंग के साथ गोल्ड मेडल जीता। इसमें सुप्रियो मंडल (00:55.83) ने सिल्वर और अविनाश मणि (00:55:68) ने कांस्य जीता। सजन ने दिन का दूसरा स्वर्ण 400 मीटर फ्री स्टाइल पुरुष में जीता। इस इवेंट को पूरा करने में उन्होंने (3:58.53) मिनट का समय लिया। इसमें सौरभ (04:00.31)ने रजत और कुशाग्र ने कांस्य पाया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles