विराज चतुर्वेदी बने टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
भोपाल। चार साहिबज़ादे क्रिकेट लीग के रोमांचक फाइनल में आज अरेरा अकादमी ने मयंक अकादमी को एक विकेट से हराकर खिताब अपने नाम करते हुए चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। विजेता एवं उपविजेता टीमों को स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के संरक्षक अरुणेश्वर सिंहदेव एवं आयोजन समिति के पदाधिकारीयो ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर अरेरा क्रिकेट अकादमी के कोच सुरेश चेनानी भी मौजूद थे।
अंकुर मैदान छे नंबर बस स्टॉप पर खेले गए फाइनल मैच में बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में,मयंक अकादमी ने निर्धारित 40 ओवरों में 151 रन बनाए। टीम के लिए तन्मय ने 46 रन और वेद ने 22 रन का योगदान दिया। गेंदबाज़ी में अरेरा अकादमी की ओर से इरनवीर ने 4 विकेट और विराज चतुर्वेदी ने 3 विकेट झटके। जवाबी पारी में अरेरा अकादमी ने अंतिम ओवर में 9 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के लिए विराज चतुर्वेदी ने 48 रन और इरनवीर ने 24 रन बनाए। विराज चतुर्वेदी को शानदार प्रदर्शन के लिए “मैन ऑफ द मैच” और “बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” से सम्मानित किया गया।