भोपाल: महिला दिवस के अवसर पर नर्मदापुरम के ग्रामीण अंचल में गर्ल्स क्रिकेट को प्रमोट करने हेतु एमपीसीए ग्रांउड पर सौम्या तिवारी इंटरनेशनल प्लेयर की कप्तानी में अरेरा क्रिकेट अकादमी सीनियर गर्ल्स और अनन्या दुबे, यामिनी बिल्लौरे की कप्तानी में नर्मदा पुरम डिविजन सीनियर गर्ल्स के मध्य तीन मैत्री मैचों की श्रृंखला आयोजित की गई।
श्रृंखला का शुभारंभ अनुराग मिश्रा सचिव, नर्मदापुरम संभागीय क्रिकेट संघ द्वारा किया गया। पहले 50 ओवर्स के मैच में अरेराअकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 wkts खोकर 265 रन बनाए। पलक वशिष्ठ ने 80 सौम्या तिवारी ने 65 नाबाद और हर्षिता सिंह ने 51 रनों की पारी खेली। अचला दुबे ने 3 wkts लिए। जवाब में नर्मदापुरम ने 48 ओवर्स में 3 Wkts के नुकसान पर अनन्या दुबे के नाबाद 150, शिवानी संतोरे के नाबाद 54 और यामिनी के 38 रनों की पारी से मैच जीता।
दूसरे मैच में बरसात से बाधित 25 overs की निर्धारित पारी में नर्मदापुरम ने 6 Wkts खोकर 112 रन बनाए। माही ठाकुर के 27 रिशिता परिहार के 24 और अनन्या के 20 रनों की पारी की मदद से बनाए। अरेरा की और से सौम्या ने 2 शानवी मंडलोई, पलक और मान्या भाटी ने 1-1 wkts लिए। जवाब में अरेरा की कप्तान सौम्या के नाबाद 49 नंदिनी के नाबाद 23 पलक वशिष्ठ की 29 रनों की पारी से 7 wkts से मैच जीता। शिवानी,रिशिता और अचला ने 1-1 wkts लिऐ।
तीसरा और अंतिम मैच 50 ओवरों की पारी का खेला गया जिसमें नर्मदापुरम पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित ओवर्स में 209 रन बनाए। यामिनी बिल्लौरे ने 92, रिशिता परिहार ने 37, अनन्या दुबे ने 22 और शिवानी संतोरे ने 23 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में अरेरा की और से पलक वशिष्ठ ने 2 सौम्या, मान्या और श्वेता सरोगी ने 1-1 wkts लिए। जवाबी पारी में सौम्या तिवारी के नाबाद 80 नंदिनी के 58 और पलक वशिष्ठ के 25 रनों की बदौलत अरेरा ने 41वें ओवर में 4 Wkts खोकर 210 रन बनाए और श्रृंखला 2 – 1 से जीती।नर्मदापुरम की और से रिशिता परिहार ने 2 और वेदांशी ने एक wkts लियाl श्रृंखला में सौम्या को वूमेन ऑफ द सीरीज, सर्वोत्तम बल्लेबाज का पुरस्कर अनन्या दुबे, पलक वशिष्ठ यामिनी बिल्लौरे को दिया गया। अपकमिंग प्लेयर्स के लिए शानवी मंडलोई, पल्लवी पट्टैया अरेरा और शिवानी संतोरे और शुभी दुबे नर्मदापुरम को दिया गया। श्रृंखला का समापन पर नर्मदापुरम के सचिव अनुराग मिश्रा, वर्षा पटेल, चीफ गर्ल्स कोच एवं अरेरा अकादमी के मुख्य कोच सुरेश चैनानी उपस्थिति में किया गया। व प्लेयर्स का हौंसला बढ़ाया गया।