भोपाल: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस के दूसरे चरण में अंडर 16 एज ग्रुप में भगतसिंह ने सुखदेव हाउस हाउस को 51 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया ।
ओल्ड केपियन क्रिकेट मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज भगतसिंह की कप्तान श्रेया दीक्षित ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय किया और सभी विकेट्स खोकर 43.1 ओवर्स में 179 रन बनाए। श्रेया दीक्षित ने टीम की और से सर्वाधिक 74 रन बनाए। प्रांशु कौशिक ने 24 मृणाल शर्मा ने 17 और वैष्णवी गुप्ता ने 13 रनों का योगदान दिया। सुखदेव की ओर से गेंदबाजी में अर्जुन शुक्ला और सौम्या तिवारी ने 3-3 विकेट्स और संस्कार गवांडे, श्वेता सरोइगी और अंकित जाधव ने 1-1 विकेट्स लिए। एक रन आउट हुआ।
जवाबी पारी में सुखदेव की टीम 128 रन पर 33.3 ओवर्स में ऑल आउट हो गई। अर्जुन शुक्ला 75 रन और सौम्या तिवारी 12 रन बना सके और सुखदेव को 51 रनों से पराजित होना पड़ा। गेंदबाज़ी में रूद्र तेनगुरिया ने 3 श्रेया दीक्षित और मंजीत मारण ने 2-2 और अक्षत मिश्रा ने 1 विकेट्स लिए।
अरेरा क्रिकेट अकादमी के चीफ कोच सुरेश चैनानी ने श्रेया दीक्षित और अर्जुन शुक्ला को दोहरे प्रदर्शन पर संयुक्त मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया।कल अंडर 16 लीग चरण का दूसरा मैच भगतसिंह और राजगुरू हाउस के मध्य खेला जाएगा।