भोपाल: अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट में अंडर 16 ग्रुप का आखिरी मैच खेला गया। इसमें भगत सिंह हाउस में राजगुरु हाउस को 123 रन से पराजित किया। इससे पहले सीनियर एडवोकेट प्रियनाथ पाठक, शिरीष श्रीवस्तव और सुधीर तिवारी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर हौंसला बढ़ाया।
ओल्ड केपियन मैदान कब खेली जारी प्रतियोगिता में आज भगतसिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 wkts के नुकसान पर 265 रन बनाए। मृणाल शर्मा ने 131 गेंदों पर 120 रन बना टूर्नामेंट का पहला शतक लगाया। रूद्र तेनगुरिया ने 32, अक्षत मिश्रा ने नाबाद 25 रन और श्रेया दीक्षित ने 19 बनाए। राजगुरू की और से समर्थ कश्यप और सिद्धांत शर्मा ने 2-2 अर्णव पुंडीर और वैभव मारन ने 1-1 विकेट्स लिए।
जवाबी पारी में राजगुरू की टीम 33.4 ओवर्स में सभी विकेट्स खोकर 142 रन बना सकी। जिसमें अर्णव पुंडीर ने 58 रन तेजस लोधी ने 30 वंश मेश्राम ने 17 रनों का योगदान दिया।भगतसिंह की और से रुद्र तेनगुरिया और सागर बारासकर ने 3-3 और श्रेया दीक्षित ने 2 और रोहन मोहारे और समर्थ गर्ग ने 1-1 विकेट्स लिए भगतसिंह 123 रनों से यह मैच जीता।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मृणाल शर्मा को पूर्व सीनियर क्रिकेट प्लेयर समीर मिरीकर द्वारा प्रदान किया गया।इस प्रकार भगतसिंह और सुखदेव हाउस की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया।कल अंडर 12 एज ग्रुप का लीग मैच सुबह सरदार पटेल Vs चंद्रशेखर आज़ाद तथा दोपहर में वीर सावरकर और सुभाष चन्द्र बोस के बीच खेला जायेगा।