भोपाल। अरेरा क्रिकेट लीग में आज महाराणा प्रताप हाउस ने अंडर 12 ग्रुप के फाइनल में पृथ्वीराज हाउस को दो विकेट से एवं अंडर 14 ग्रुप में जय हिंद ने सत्यमेव जयते हाउस को 58 रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
आज अरेरा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में अंडर 12 और 14 एज ग्रुप के फायनल मैच खेले गए। पहला फाइनल मैच u 12 में पृथ्वी और प्रताप हाउस के बीच खेला गया जिसमें पृथ्वी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 की पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाए। यशराज सोलंकी ने 40 युवराज सिंह ठाकुर ने 18 और धैर्य थापक ने 15 रनों का योगदान दिया। प्रताप की ओर से रौनक कौशिक, आर्श मिश्रा और लक्ष्य चौहान ने 1-1 विकेट लिए और 2 रन आउट हुए। जवाबी पारी में प्रताप हाउस ने 20 ओवर में विजयी लक्ष्य 107 रन 8 विकेटों के नुकसान पर हासिल किया और इंटर हाउस चैंपियन बना। दिव्य पांडे और रौनक कौशिक ने 19-19 रन और लक्ष्य चौहान ने 14 रनों का योगदान दिया। यशराज सोलंकी और धैर्य थपटेल ने 3-3 विकेट लिए। यशराज सोलंकी और रौनक कौशिक संयुक्त मैन ऑफ द मैच बने।दूसरा फायनल मुकाबला अंडर 14 एज ग्रुप में जयहिंद और सत्यमेव जयते हाउस के बीच 35 ओवरों की पारी का खेला गया और जयहिंद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए 9 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। गर्ल्स प्लेयर प्रियांशी सिंह 58 और सुधांश शुक्ला ने 51 रनों की पारी खेली। केतन रेवाड़ीकर और रुद्राक्ष प्रताप सिंह ने 11-11 रनों का योगदान दिया। सत्यमेव की ओर से वीर तिवारी ने 3 अक्षत खारपटे और अभिमन्यु तोमर ने 2-2 विकेट शानवी मंडलोई और कृष्णा अग्रवाल ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी में सत्यमेव हाउस निर्धारित 35 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 118 रन बना सका। शिवांश अग्रवाल 34 ने 34 रनों की नाबाद पारी खेली। वीर तिवारी ने 18 और कप्तान शानवी मंडलोई ने 11 रनों का योगदान दिया। जयहिंद की ओर से अनुज यादव ने 4 केतन रेवाड़ीकर और सुधांश शुक्ला ने 2-2 विकेट लिए। प्रियांशी और मार्तण्ड ने 1-1 विकेट लिए। जयहिंद हाउस 58 रनों से जीत कर चैम्पियन बना।
सीनियर प्लेयर समीर मिरिकर और बीडीसीए सदस्य सचिन दास द्वारा प्रियांशी सिंह और सुधांशु शुक्ला को दोहरे प्रदर्शन पर प्लेयर आफ द मैच से पुरुस्कृत किया गया। पहले मैच में मोनिका कौशिक और रश्मि मिश्रा द्वारा पुरस्कृत किया। कल अंडर 16 एज ग्रुप में विराट कोहली और रोहित शर्मा हाउस का लीग मैच खेला जाएगा।