भोपाल। ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही अरेरा क्रिकेट लीग में आज महाराणा प्रताप हाउस ने पृथ्वीराज हाउस को 7 विकेट से एवं वंदे मातरम हाउस ने रोमांचक मैच में सत्यमेव हाउस को एक विकेट से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया।
आज लीग में पहला मैच अंडर 12 एज ग्रुप का महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज हाउस के बीच खेला गया। पृथ्वी हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 72 रन बनाए। जय कामदार, अभ्युदय भदौरिया और विवान साहू ने 12-12 रन बनाए। प्रताप हाउस के कृष्णा गाजरें ने 2 विकेट और नकुल आनंद ने 1 विकेट लिए और 2 रन आउट हुए।जवाब में प्रताप हाउस ने 13.2 ओवर्स में 3 विकेट पर 73 रन बना कर मैच 7 विकेट से जीता। गुरप्रीत सिंह ने 30 और लक्ष्य ने 20 रन बनाए। गेंदबाजी में यशराज सोलंकी, धैर्य थापक और प्रेक्षा गुप्ता ने 1-1 विकेट लिए। गुरप्रीत सिंह मैन ऑफ द मैच बने।
दूसरे मैच अंडर 14 एज ग्रुप में सत्यमेव और वन्देमातरम हाउस के बीच 30 ओवरों का मैच खेला गया। सत्यमेव ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित ओवरों आल आउट होकर 129 रन बनाए। विवान द्विवेदी ने 28, वीर तिवारी ने 21,शानवी मंडलोई ने 19 और युवराज ठाकुर ने 13 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में वंश पुवार ने 4 आदित्य सोलंकी ने 3 समर्थ ने 2 विकेट लिए।अंशुमन पांडे और आयुष्मान सक्सेना ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में वन्देमातरम हाउस ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 130 बना कर रोमांचक मैच जीता। अंकु राज ने 20, सार्थक ने 24 आदित्य सोलंकी ने 13 रन बनाए। गेंदबाजी में सत्यमेव के अंशु राजपूत ने 6 चारू शर्मा ने 2 और शानवी मंडलोई ने 1 विकेट लिया। स्थानीय पार्षद सुश्री शिखा गोहल ने अंशु राजपूत और आदित्य सोलंकी को संयुक्त मैन ऑफ द मैच प्रदान किया। इस अवसर पर हेमंत कपूर और मुस्सवर हुसैन विशेष रूप से उपस्थित हुए।
