भोपाल: अरेरा प्रीमियर इंटर हाउस लीग अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन सत्यमेव जयते और वन्दे मातरम् हाउस के बीच 50 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें सत्यमेव जयते तीन रन से विजयी रहा। वंदे मातरम की होमी 100 रन बनाकर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज सत्यमेव ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट् खोकर 210 रन बनाए। कप्तान केतन रेवाड़ीकर सर्वाधिक 32,रिशी यादव ने 31,चारू शर्मा ने 29 और विवान द्विवेदी ने 28 रन बनाए। गेंदबाजी में शानवी मंडलोई ने 3,वेदांत चौहान और अंश उपाध्याय ने 2-2,शिवराज,अनुज यादव और होमी सोलंकी ने 1-1विकेट् लिए।
वन्दे मातरम् 210 रनों का पीछा करते हुए 207 रन ही बना सकी और 3 रनों से हार कर प्रतियोगिता के बाहर हो गईं। उसके होमी सोलंकी ने 88 गेंदों में 100 रन बनाए।नमस्ते शिव शर्मा ने 22,युवराज बुंदेला ने 18,रिदिका अरोरा ने एक तरफ से छोर संभालते हुए 2 घंटे क्रीज पर रही और 51 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली पर टीम को जीता न सकी।गेंदबाज़ी में केतन ने 4,तेजस सिंह ने 3 विकेट लिए और 3 रन आउट हुए।
सेन्ट्रल जोन प्लेयर और कोच ज्योतिरादित्य सिंह ने केतन रेवाड़ीकर और होमी सोलंकी को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच पुरस्कृत किया। कलस
त्यमेव जयते और जयहिंद के बीच अंडर 14 का अंतिम लीग मैच खेला जायेगा। जो कि औपचारिक होगा क्योंकि दोनों टीमें फाइनल पहुंच गई हैं।